डॉक्टर के अनुसार पालतू जानवरों से अस्थमा की समस्या ट्रिगर हो सकती है, खासकर उन लोगों में जो पहले से एलर्जी या सांस की बीमारी से पीड़ित हैं. पालतू जानवरों की रूसी (dander), बाल, लार और पेशाब में मौजूद प्रोटीन एलर्जिक रिएक्शन पैदा कर सकते हैं. ये एलर्जन हवा में फैलकर फेफड़ों में सूजन और श्वसन नली में संकुचन का कारण बनते हैं. इससे सांस लेने में तकलीफ, खांसी, घरघराहट और अस्थमा अटैक हो सकता है.