पेयजल और स्वच्छता विभाग के सचिव परमेश्वरन अय्यर से जब पूछा गया कि सरकार लोगों से बार-बार हाथ धोने की अपील कर रही है लेकिन भारत के कई हिस्सों में पानी नहीं है, फिर ऐसे में हाथ कैसे धोएं. जवाब में वह कहते हैं कि साबुन से हाथ धोना बहुत जरूरी है. सरकार ने महत्वपूर्ण योजना 'जल जीवन मिशन' शुरू किया है. इस योजना के तहत अगले पांच साल में हर ग्रामीण को पीने का पानी मुहैया कराया जाएगा. हाथ धोने के लिए सभी के पास पर्याप्त पानी है.