मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की शिवराज सरकार के अवैध खनन (Madhya Pradesh Illegal Mining) बंद होने के दावों पर खुद सरकार के मंत्री सवाल उठा रहे हैं. सूबे के कृषि मंत्री कमल पटेल (Kamal patel) ने जबलपुर संभाग के आयुक्त को चिट्ठी लिखी है. इसमें लिखा है कि कृषि मंत्री ने नरसिंहपुर जिले में नर्मदा नदी में पोकलेन मशीन औऱ पनडुब्बी लगाकर रेत खनन रोकने के लिये कलेक्टर को निर्देश दिए थे मगर अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. कृषि मंत्री कमल पटेल नर्मदा परिक्रमा पर निकले थे. कहा जा रहा है कि उसी दौरान अवैध खनन का ये वीडियो उन्हें मिला था. पटेल ने परिक्रमा खत्म करते ही जबलपुर कमिश्नर को खत लिखा और प्रशासन पर मिलीभगत के आरोप लगा कर सरकार को ही कठघरे में खड़ा कर दिया. कमल पटेल ने कहा कि धर्मपुरी घाट, ककरा घाट के वीडियो मुझे मिले हैं.