बीते एक साल में दूध, घी और मक्खन के दामों में 15 से 20 फीसदी तक की वृद्धि हुई है. अगर इसी दर से कीमतें बढ़ती रहीं तो सरकार इनका आयात भी कर सकती है. क्योंकि साल भर में दूध के दामों में 10 रुपये प्रति लीटर तक वृद्धि हो सकती है.इसके पीछे पशु चारा का महंगा होगा बताया जा रहा है.