NDTV Khabar

Lok Sabha Elections: Microsoft की चेतावनी, चुनाव में AI के इस्तेमाल से गड़बड़ी कर सकता है China

 Share


Lok Sabha Elections 2024: टेक कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) ने चेतावनी दी है कि चीन भारत में होने वाले लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश करेगा चीन ने ऐसा ही कुछ जनवरी में ताइवान में हुए चुनाव में भी किया है माइक्रोसॉफ्ट की थ्रेट इंटेलिजेंस टीम ने कहा कि चीन आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Artificial intelligence) के जरिए वोटरों का पॉलिटिकल पार्टियों की तरफ झुकाव बदलने या उन्हें भटकाने की कोशिश करेगा वह सोशल मीडिया पर ऐसा कंटेंड पोस्ट करेगा. जिससे चुनावों के दौरान जनता की राय चीन के पक्ष में हो सके इसके अलावा चीन विरोधी नेताओं को लेकर फेक मीम्स और कंटेट वायरल करने की कोशिश होगी, बॉर्डर विवाद के चलते भारत में पड़ोसी देश के तौर पर चीन की छवि अच्छी नहीं है. चीन सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस छवि को बदलने की कोशिश करेगा, थ्रेट इंटेलिजेंस टीम के मुताबिक चीन समर्थित साइबर ग्रुप्स नॉर्थ कोरिया के साथ मिलकर 2024 में होने वाले कई देशों के चुनावों को निशाने बनाने वाले हैं. चीन यही हथकंडा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में भी अपनाने की कोशिश कर रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com