मैक्सिको ने 300 से ज्यादा भारतीय प्रवासियों को वापस स्वदेश भेज दिया है. मैक्सिको ने इसे लेकर एक बयान भी जारी किया है जिसमें कहा गया है कि इन तमाम लोगों के पास मैक्सिको में रहने को लेकर कोई जरूरी दस्तावेज नहीं थे, इसलिए इन्हें वापस भेजा गया है. ये मेक्सिको से अमेरिका घुसने की तैयारी में थे. जानकारी मिली है कि इन लोगों ने एजेंटों को 25 से 30 लाख रुपए दिए थे. एजेंटों ने इनसे मेक्सिको और फिर वहां के रास्ते अमेरिका में दाखिल कराने का वादा किया था. NDTV से खास बातचीत में भारत में मैक्सिको के राजदूत फेडेरिको सालास ने कहा कि मैक्सिको की नई सरकार इमीग्रेशन पॉलिसी को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है. साथ ही हमारी सरकार यह भी सुनिश्चित करने का प्रयास कर रही है कि देश में कोई गलत तरीके से कोई न रह रहा हो.