Trump Tariff War: अमेरिका की व्यापार टीम आज से 29 मार्च तक भारत दौरे पर है. इस दौरान द्विपक्षीय व्यापार समझौते और आपसी व्यापार संतुलन पर चर्चा होगी. ये बातचीत 2 अप्रैल को लागू होने वाले रेसिप्रोकल टैरिफसे पहले हो रही है, जिससे इस टैरिफ वारकी कमियों को दूर करने की हर संभावना तलाश की जाएगी. अमेरिका की ओर से यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है जब भारत और अमेरिका के बीच व्यापारिक नीतियों को लेकर कई मुद्दे चर्चा में हैं. दोनों देशों के बीच व्यापार असंतुलन को कम करने और नई व्यापारिक संभावनाओं की तलाश इस वार्ता का मुख्य उद्देश्य है.