विजय माल्या ने दावा किया है कि वो देश छोड़ने से पहले अरुण जेटली से मिले थे. ये बात राजनीतिक गलियारों में पहले से चलती रही है, लेकिन माल्या के बयान के बाद इस पर हंगामा हो गया है. ये सवाल उठ रहा है कि क्या यह बात वित्त मंत्री ने छुपाए रखी. उधर, करीब दो साल पहले भारतीय सेना ने जो सर्जिकल स्ट्राइक की, उसमें कितनी सावधानी बरती, इसकी एक मिसाल अब आई है. कार्रवाई के दौरान कुत्ते न भौंके, इसके लिए तेंदुए के मल-मूत्र का भी इस्तेमाल किया गया. स्ट्राइक में अहम भूमिका निभाने वाले जम्मू के 16वी कोर कमांडर रहे लेफ्टिनेंट जनरल राजेंद्र निम्भोड़कर ने ये राज खोले हैं.