जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए. सीआरपीएफ़ पर जिस वक्त ये हमला हुआ करीब ढ़ाई हजार जवान इस काफ़िले में थे. फिदायीन हमलावर ने 350 किलो विस्फोटक सामग्री से लदी गाड़ी जवानों से भरी गाड़ी से भेड़ दी. इस हमले की गम्भीरता इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि पहली बार घाटी में मानव बम का इस्तेमाल हुआ....जैश-ए मोहम्मद ने इस हमले की ज़िम्मेदारी ली है. पीएम मोदी ने कहा है कि हमारे बहादुर जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कहा कि कोई भी शब्द इस भीषण आतंकी हमले की निंदा करने के लिए पर्याप्त नहीं है.