Meerut Murder Case: सूत्रों के हवाले से खबर आई है कि मुस्कान ने स्नैपचैट पर तीन फर्जी आईडी बनाई थी एक मुस्कान की खुद की, दूसरी मुस्कान की माँ के नाम से और एक मुस्कान के भाई के नाम से। मुस्कान अपनी आईडी से साहिल की माँ बनकर साहिल से चैट करती थी। बताती थी तुम्हारी मां अवतरित हो गई है वो मुझसे बात करती हैं। भाई और अपनी माँ की फर्जी आईडी बनाकर ये दिखाती थी कि देखो मेरे घरवाले भी इस रिश्ते से तैयार है।