Meerut Murder Case: मेरठ के चर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड से जुड़े एक के बाद एक वीडियो सामने आ रहे हैं, आज सौरभ की कातिल पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल का होली खेलते का एक वीडियो सामने आया है, सेल्फी मोड में लिया गया ये वीडियो हिमाचल प्रदेश में कहीं शूट किया गया है. क्योंकि सौरभ की हत्या को अंजाम देकर ये दोनों हत्यारे मजे से हिल स्टेशन घूमने चले गए थे. मुस्कान और साहिल ने होली हिमाचल प्रदेश में ही कहीं मनाई थी, जैसा इस वीडियो में भी साफ दिख रहा है.