मैरीकॉम ने निखत जरीन को हराया, मैच के बाद न हाथ मिलाया न गले मिलीं

  • 2:05
  • प्रकाशित: दिसम्बर 28, 2019
ये तय हो गया है कि एक बार फिर टोक्यो के टिकट के लिए 51 किलोग्राम वर्ग में मैरीकॉम ही भारतीय महिला बॉक्सिंग टीम की नुमाइंदगी करेंगी. 6 बार की वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम ने दिल्ली में हुए ट्रायल्स में निख़त ज़रीन को शिकस्त तो दे दी, मगर बॉक्सिंग की इस भिड़ंत का असर रिंग के बाहर भी दिखा.

संबंधित वीडियो