Paris Olympics 2024: कैसे तय होता है ओलंपिक में Gender, क्या होता है Testosterone?

  • 23:49
  • प्रकाशित: अगस्त 03, 2024

 

Paris Olympics 2024: दिन था गुरुवार का, तारीख थी 1 अगस्त, साल 2024 और मौका था पेरिस आलंपिक्स का. इस दिन यहां हुआ महज़ 46 सेकंड का एक बॉक्सिंग मैच, जो अब दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है. चर्चा इसलिए क्योंकि जिस पेरिस ओलंपिक को जेंडर न्यूट्रल कहा जा रहा था उसी पर अब सवाल उठ रहे हैं. और इसकी वजह है गुरुवार को हुआ यही 66 किलो भार वर्ग के राउंड ऑफ-16 वाला मैच. इस मैच में इटली की एंजेला करीनी और अल्जीरिया की ईमान ख़लीफ़ के बीच भिड़ंत हुई. और महज 46 सेकेंड के अंदर एंजेला करीनी को इनाम खलीफ ने घुटनों के बल ला दिया. और घुटनों के बल बैठी एंजेला के आंसू और एक सवाल ने ही इस मैच पर विवाद छेड़ दिया. असल में खलीफ के शरीर में टेस्टोस्टेरोन का लेवल ज्यादा बताया गया. और दावा किया गया कि वे एक पुरुष हैं. तो क्या वाकई एक पुरुष को महिला के साथ खिलाया गया, क्या ये मुकाबला बराबरी का नहीं था.