चुनावी नतीजों से ठीक एक दिन पहले बसपा (BSP) प्रमुख मायावती (Mayawati) ने प्रधानमंत्री बनने की इच्छा जाहिर की. NDTV से सूत्रों ने बताया कि BJP विरोधी नेताओं को माया की इच्छा के बारे में बताया गया है. बीजेपी को रोकने के लिए एक फ्रंट बनाया जाए, जिसमें सभी विपक्षी पार्टियां शामिल हो. इसके लिए चंद्रबाबू नायडू और एनसीपी प्रमुख शरद पवार लगातार कोशिशों में लगे हैं. बता दें कि आखिरी चरण के चुनाव के बाद तमाम एग्जिट पोल में BJP नीत NDA सरकार के दोबारा आने की संभावना जताए जाने के बाद बीजेपी के खिलाफ तमाम विपक्षी पार्टियां एकजुट होने की कोशिशें फिर से शुरू कर दी है.