दिल्ली के मुंडका में तीन मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, 27 की मौत | Read

दिल्ली के मुंडका की एक व्याससायिक इमारत (Mundka Fire) में लगी भयानक आग में 26 लोगों की मौत हो गई है. पश्चिमी दिल्‍ल्‍ली में मेट्रो स्‍टेशन के करीब एक बिल्डिंग में शु्क्रवार शाम भीषण आग लगी थी. आग इमारत की पहली मंजिल पर बने सीसीटीवी कैमरे और राउटर बनाने वाली कंपनी के कार्यालय में लगी, लेकिन कुछ ही वक्त में इसने पूरी इमारत को घेर लिया.

संबंधित वीडियो