युनाइटेड नेशंस सुरक्षा परिषद कुछ ही घंटों में जैश ए मोहम्मद के मुखिया मसूद अजहर को ग्लोबल आतंकी घोषित किए जाने के प्रस्ताव पर फैसला लेने वाली है. अब से कुछ घंटों में प्रस्ताव पर आपत्ति उठाने की समय सीमा खत्म हो जाएगी. ये प्रस्ताव भारत के कश्मीर में पुलवामा पर जैश के आत्मघाती हमले के बाद लाया गया. जो अमेरिका ब्रिटेन और फ्रांस ने साझे तौर पर पेश किया. आतंक के खिलाफ इस मुहिम में अमेरिका भारत का समर्थन करता रहा है.