पूरे उत्तर भारत में छाए दमघोंटू धुएं से हर कोई परेशान है. अगर खुले आसमान में चलना फिरना सेहत के लिए ख़तरा है तो घर के अंदर की आबोहवा भी सांस लेने लायक नहीं. ऐसे में एयर प्यूरिफ़ायर हो या अलग-अलग तरह के पॉल्यूशन मास्क, बाज़ार में ये खूब धड़ल्ले से बिक रहे हैं.