बॉक्सिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप मैरीकॉम के नाम

  • 5:26
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2018
35 साल की एमसी मैरीकॉम ने इतिहास रच डाला. नई दिल्ली में हुए वर्ल्ड बॉक्सिंग चंपियनशिप में मैरीकॉम ने रिकॉर्ड छठा गोल्ड मेडल जीता. मैरीकॉम ने 48 किलोग्राम वर्ग में यूक्रेन की हाना ओखोता को 5-0 से हराया. मैरीकॉम का वर्ल्ड चैंपियनशिप में ये सातवां पदक है. ओलिंपिक पदक विजेता मैरीकॉम ने वर्ल्ड चैंपियनशिप का अपना पहला पदक 2001 में जीता था जबकि पहला गोल्ड मेडल 2002 में अनताल्या में जीता. इतने पदक वर्ल्ड चैंपियनशिप में इससे पहले किसी महिला मुक्केबाज़ ने नहीं जीते.

संबंधित वीडियो