NDTV Auto Episode 21 | Mercedes-AMG G63 Review, Skoda kylaq की पहली झलक और EICMA 2024 Top Picks

  • 18:21
  • प्रकाशित: नवम्बर 09, 2024

NDTV ऑटो के इक्कीसवें एपिसोड में आपका स्वागत है।  इस हफ्ते के एपिसोड में हमने रिव्यु किया नए Mercedes-AMG G63 का जिससे थोड़े अपडेट मिले हैं।  फिर हम रु-ब-रु हुए नए स्कोडा काइलाक़ से जो की कंपनी का पहला sub-4 मीटर SUV है । इसका डिज़ाइन काफी आकर्षक है और यह भारत में लांच हुई ₹ 7.89 लाख में। इस साल का EICMA मोटरसाइकिल शो काफी बढ़िया था और यहाँ कई सारे नए मोटरसाइकिल दिखाए गए। हम आपके लिए लेके आये हैं EICMA 2024 से कुछ चुनिंदा मोटरसाइकिल जिनकी भारत में लांच होने के सम्भावना काफी अधिक है। आखिर में हमारी मुलाक़ात हुई नयी जनरेशन मारुती सुजुकी Dzire से जिसमें नया डिज़ाइन, ज़्यादा फीचर्स और प्रीमियम अपील मिलता है।

संबंधित वीडियो