मंगल ग्रह के चक्कर लगा रहे भारत के मंगलयान ने इसके एक चंद्रमा यानी उपग्रह फोबोस की तस्वीर भेजी है। तस्वीर में फोबोस मंगल की लाल सतह के ऊपर किसी बिंदु सा नजर आ रहा है। मंगल के दो उपग्रह हैं - फोबोस और डेमोस। फोबोस मंगल के इतने करीब है कि ये दिनभर में तीन बार चक्कर लगाता है।