कोरोना काल के बाद से बाजार अब तक नहीं उबर पाए हैं. दुकानदारों का कहना है कि कोरोना के बाद से बाजारों में अब तक रौनक नहीं लौटी है और उनका व्यापार पहले की अपेक्षा काफी घट गया है. पुरानी दिल्ली के किनारी बाजार में साक्षी बजाज ने दुकानदारों से बातचीत की.