भारत से बार-बार पिट रहा PAK, 'बुनयान अल मरसूस' क्या है?

 

10 मई की रात... भारतीय वायुसेना ने आसमान से वो गरज सुनाई, जिसकी गूंज इस्लामाबाद तक कांप उठी। भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जवाब में पाकिस्तान ने जवाबी हमला करने की कोशिश तो की – लेकिन उसका ‘ऑपरेशन बनयान अल मर्सूस’ सिर्फ आठ घंटे ही टिक सका। भारतीय वायुसेना ने एक के बाद एक चार हमले किए, जिनमें दुश्मन के हवाई अड्डों, रडार नेटवर्क और एयर डिफेंस सिस्टम को पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिया गया। राफेल से दागी गई SCALP मिसाइलें और SU-30 से छोड़ी गई ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान की एयर कमांड की कमर तोड़ दी।

संबंधित वीडियो