बुधवार को हुई आगजनी और स्कूल बस में हुए पथराव के बाद आज भारी पुलिस बल की तैनाती के बीच गुड़गांव और दिल्ली के आसपास के इलाक़ो में 'पद्मावत' फ़िल्म रिलीज़ हो गई, लेकिन हिंसा के डर से कुछ स्कूल बंद रहे और जो खुले भी वहां बच्चों की हाज़िरी कम ही रही. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गुड़गांव में आसपास के ज़िलों से अतिरिक्त 300 पुलिस बलों की तैनाती रही.
Advertisement
Advertisement