बिहार में कई पुलिसवालों पर लग रहा ट्रैफिक नियम तोड़ने का आरोप

  • 2:14
  • प्रकाशित: सितम्बर 10, 2019
शराबबंदी के बाद वाहन चेकिंग बिहार पुलिस के लिए गले का फंदा बनता जा रही है. जहां बिहार में हर जगह नये मोटर वाहन एक्ट के बाद चेकिंग बढ़ी है और रोज़ाना लाखों रुपये जुर्माने में वसूले जा रहे हैं, लेकिन पुलिस वाले भी इसके उल्लंघन में रोज़ाना बिहार में पकड़े जा रहे हैं. ये हैं बक्सर के वो दारोग़ा जो ये पूछे जाने पर कि वो बिना हेलमेट के बाइक क्यों चला रहे हैं अपना आपा खो बैठे और पूछने वाले से हाथापाई करने लगे. इस फुटेज के वायरल होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया हैं. इधर पटना में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे के परिवार के लोग अपनी गाड़ी लेके भाग गये जिसके कारण तीन पुलिस वालों को निलम्बित किया गया, लेकिन आम लोगों की शिकायत है कि चेकिंग के नाम पर पुलिस वाले बदसलूकी कर रहे हैं.

संबंधित वीडियो