बिहार के मधुबनी में चुनाव मैदान में कुल 12 प्रत्याशी मैदान में हैं. यहां एनडीए और महागठबंधन में मुकाबला नजर आ रहा है. एनडीए में यह सीट वीआईपी पार्टी के खाते में गई है. मधुबनी की चार सीटों पर मतदान हो रहे हैं. वीआईपी के खाते में जो सीट गई है, उसे लेकर व्यापारियों में नाराजगी है. इस सीट पर महागठबंधन के उम्मीदवार का पलड़ा भारी बताया जा रहा है. वहीं, सिवान में दो समधियों के बीच मुकाबला है.