दिल्ली के सिग्नेचर पुल के उद्घाटन समारोह में हुए विवाद के मामले में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने छह धाराओ के तहत केस दर्ज कराया है. तहरीर में उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और आप विधायक अमानतुल्लाह खान का नाम भी लिखाया है. उन्होंने आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गैर इरादतन हत्या के प्रयास( धारा 308), 323(मारपीट), आपराधिक साजिश(120B), धमकी देने(506), गलत तरीके से रास्ता रोकना( 341) सहित कुल छह धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है. इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है.
Advertisement
Advertisement