असम के बाद हरियाणा में एनआरसी (NRC) लागू करने की बात हो रही है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar)ने रविवार को घोषणा की कि उनके राज्य में भी राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) लागू की जाएगी. खट्टर के इस बयान पर विपक्षी कांग्रेस पार्टी ने पलटवार किया है. कांग्रेस की नवयुक्ति हरियाणा अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने इसे बीजेपी का चुनावी स्टंट करार दिया. उन्होंने कहा कि यदि हरियाणा में कोई विदेशी रह रहा है तो यह सरकारी की पांच साल की नाकामी है. उनके पास कोई मुद्दा नहीं है. हुड्डा ने भी NRC को हरियाणा सरकार की नाकामी करार दिया.