देश की राजधानी दिल्ली में कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित मरीजों की संख्या रोजाना बढ़ ही रही है. पिछले कई दिनों से दिल्ली में एक हजार से अधिक कोविड-19 के मरीज पाए जा रहे हैं. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस मामले में कहा कि 31 जुलाई तक 81,000 बेड की ज़रूरत होगी और तब तक 5.5 लाख केस हो जाएंगे. दिल्ली सरकार का यह आकलन फिलहाल 12 से 13 दिन के अंदर दोगुने हो रहे मामलों को देखते हुए हैं. दिल्ली में 12.6 डबलिंग रेट है.