दिल्ली विधानसभा चुनाव में हार के बाद आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने सार्वजनिक कार्यक्रमों से दूरी बना ली थी। पिछले कुछ दिनों से उनकी गैर-मौजूदगी और उनके फोन के बंद होने की वजह से उनकी अनुपस्थिति को लेकर कई सवाल उठ रहे थे। हालांकि, अब मनीष सिसोदिया ने स्पष्ट किया है कि वह पिछले 11 दिनों से विपश्यना केंद्र में थे। विपश्यना एक प्राचीन ध्यान तकनीक है, जिसमें व्यक्ति 10 दिनों तक मौन रहकर ध्यान करता है और इस दौरान बाहरी दुनिया से कोई संपर्क नहीं रखता है।