उत्तर-पूर्वी राज्य मणिपुर बीते 50 दिन से आर्थिक नाकेबंदी से जूझ रहा है. राज्य में सात नए ज़िले बनाने के सरकार के फ़ैसले के ख़िलाफ़ ये आर्थिक नाकेबंदी पहले नागा गुटों ने शुरू की और उसके जवाब में कुकी और मैतेई समुदायों ने. इसके बाद गई जगह हिंसा हुई, गाड़ियां जलाई गईं, रास्तों में गड्ढे कर दिए गए. आर्थिक नाकेबंदी के ज़रिए एक दूसरे का मुक़ाबला करने और राज्य सरकार को चुनौती देने की इस कार्रवाई ने आम जनता को परेशान कर दिया है.