मणिपुर : बीते डेढ़ महीने से रुक-रुक कर हिंसा, शांति के लिए लोगों ने की प्रार्थना

मणिपुर में पिछले डेढ़ महीने से हिंसा हो रही है. ये हिंसा 2001 की याद दिला रही है. कर्फ्यू में ढील की वजह से बड़ी संख्या में लोग अपने अपनों को श्रद्धांजलि देने निकले, जिनकी मौत 2001 में हो गई थी. उन्होंने अभी हो रही हिंसा के खत्म होने के लिए भी प्रार्थना की. 

संबंधित वीडियो