दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके में रिंकू शर्मा (Rinku Sharma) की कुछ बदमाशों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी. रिंकू शर्मा हत्याकांड की जांच अब दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है. रिंकू शर्मा हत्याकांड मामले में दिल्ली पुलिस 30 दिन के अंदर अपनी चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने जल्द से जल्द मामले की गहन तफ्तीश करने का आदेश क्राइम ब्रांच को दिया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान जाहिद, मेहताब, दानिश, ताजुद्दीन और इस्लाम के तौर पर हुई है. रिंकू के परिवार का कहना है कि वह बजरंग दल से जुड़ा था और इलाके में 'जय श्री राम' के नारे लगाता था. इस पर आरोपियों को ऐतराज था. परिवार का आरोप है कि रिंकू की हत्या इसलिए कि गई की वो इलाके में 'जय श्री राम' के नारे लगाता था. 5 अगस्त 2020 को रिंकू ने 'राम मन्दिर' बनने की खुशी में इलाके में श्री राम रैली भी निकाली थी. तब भी आरोपी पक्ष के लोगों ने ऐतराज जताया था. रिंकू की मां का कहना है कि 30-40 लोग आए. लाठी, डंडे और चाकू साथ लाए थे. मेरे बेट को बहुत मारा... जब मारा था तब भी वह जय श्री राम बोल रहा था.