दिल्ली के मंगोलपुरी में 24 साल के शख्स रिंकू शर्मा की बर्बर तरीके से हुई हत्या( Rinku Sharma's murder) दिल दहला देने वाली है. पुलिस का कहना है कि बर्थडे पार्टी में विवाद में घटना को अंजाम दिया गया. परिवार का कहना है कि राम भक्तों के लिए रैली निकालने के कारण रिंकू को मारा गया. इस केस में 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. इंसाफ दिलाने की लड़ाई सियासत का विषय बनती जा रही है. AAP प्रवक्ता राघव चड्ढा का कहना है कि कानून-व्यवस्था केंद्र के हाथों में है, लेकिन दिल्ली में ही हिन्दू सुरक्षित नहीं हैं. जय श्री राम का नारा भारत में नहीं क्या पाक में लगेगा. BJP प्रवक्ता महेश वर्मा का कहना है कि पीड़ित परिवार के लोगों को हिन्दू-मुस्लिम में बांटने का आप का प्रयास इंसानियत को शर्मसार करने वाला है.