दिल्ली के मंगोलपुरी में रिंकू शर्मा हत्याकांड में सियासत गरमा गई है. बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में कुछ इस तरह की सुनियोजित तरीके से घटनाएं हो रही हैं.आप पार्टी का मुद्दों पर इस तरह भेदभाव करना शर्मनाक है. वहीं आप ने कहा कि बीजेपी के शासन में किसी भी धर्म के लोग सुरक्षित नहीं हैं. पार्टी ने गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग भी की. वहीं हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) का किसान आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के प्रति एक विवादित बयान वाला वीडिया सामने आया है. दरअसल, संवाददाताओं ने जब मंत्री (Haryana Agriculture Minister) से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन के दौरान कथित तौर पर 200 किसानों की मौत के बारे में सवाल पूछा तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया कि अगर ये घर पर होते तो न मरते क्या. वे स्वेच्छा से मरे हैं.