मध्यप्रदेश के भोपाल के मिसरोद इलाके में रोहित सिंह नाम के एक सिरफिरे ने एक मॉडल युवती को बंधक बना लिया. युवती बीएसएनएल के रिटायर्ड एजीएम की बेटी है. वो एमटेक करने के बाद मुंबई में मॉडलिंग करती है. रोहित भी मॉडल है. एएनआई के मुताबिक, पुलिस का कहना है कि बंधक बनाने वाला युवक लड़की से शादी करना चाहता है. उसने स्टांप पेपर और मोबाइल चार्जर की मांग की है. जब हमने अंदर घुसने की कोशिश की तो उसने हमें धमाकाया. हमने लड़की को देखा वो खून से सनी हुई थी.