केंद्रीय मंत्री संजय सेठ से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार हो गया है. जानकारी के मुताबिक संजय सेठ को धमकी देने का मामला बाराखंबा थाने में दर्ज किया गया था. दिल्ली पुलिस ने रांची पुलिस की मदद से रंगदारी का मैसेज भेजने वाले आरोपी मुजाउद्दीन अंसारी को गिरफ्तार किया है. दरअसल, आरोपी ने अपनी बेटी के दोस्त को फंसाने के लिए केंद्रीय मंत्री के मोबाइल पर रंगदारी का मैसेज भेजा था.