ठाणे के वर्तक नगर से पकड़ी गई नशे की खेप का लिंक सोलापूर और गुजरात होते हुए अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कीनिया से जा मिला है। जांच में पता चला है कि पकड़े गए नशे के सौदागर कीनिया में अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया विक्की गोस्वामी से भी कई बार मिले थे।
Advertisement