अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी हिंदुओं को लुभाने की कोशिश में जुट गई हैं. दुर्गा पूजा को ध्यान में रखते हुए ममता बनर्जी इस बार राज्य के सभी दुर्गा पूजा कमेटियों को 10 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद देने का एलान किया है. कोलकाता नें 3000 और पूरे राज्य में करीब 25000 दुर्गा पूजा कमेटियां है. इस पर कुल 28 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.