Poshan Tracker Report: मध्यप्रदेश के लिए कुपोषण एक अरसे से समस्या रही है .... केंद्र की पोषण ट्रैकर रिपोर्ट के अनुसार राज्य में 40% बच्चे बौने, 27% का वजन कम है... राज्य सरकार 12 रुपये में पोषण आहार देती है .. क्या इससे मध्यप्रदेश में बच्चों का कुपोषण दूर हो पायेगा.... उस राज्य में जहां कागजों में 1.36 लाख से अधिक बच्चे कुपोषण का शिकार हैं ... अनुराग द्वारी की खास रिपोर्ट