Malayalam Film Industry: Actress Khushboo Sundar ने अपने साथ हुए यौन शोषण की कोशिश पर क्या कहा?

  • 18:28
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2024

Khushboo Sundar On Sexual Exploitation: आजादी के 75 साल के बाद भी हमारे देश की आधी आबादी आजादी का इंतजार कर रही है. आजादी घिनौनी सोच से, आजादी महिलाओं को सजावटी वस्तु के तौर पर देखने से, आजादी पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को केवल एक मनोरंजन के साधन के तौर पर समझने से, बीते कुछ हफ्तों से देशभर से ऐसी ही खबरें आ रही हैं. तभी हम ये कहने पर मजबूर हुए हैं कि अपने देश में न महिला डॉक्टर सुरक्षित हैं, न स्कूल-कॉलेज जाने वालीं बच्चियां, न ऊंची उड़ान भरने वाली एयर होस्टेस और न ही फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री. कई बार तो लगता है कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वालों को जैसे कोई डर है ही नहीं, ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कानून का जलाल खत्म हो चुका है?  ऐसी ही एक बात Actress Khushboo Sundar ने अपने साथ हुए यौन शोषण की कोशिश पर NDTV से साझा की सुनिए

संबंधित वीडियो