Sehat ki Pathshala: Ep, 6,Mosquito-Borne Diseases: बरसात से हम सब पहले से ही परेशान हैं. इसके बाद पैदा होने वाले मच्छर और उनसे बढ़ने वाले संक्रमण भी कम परेशानी का कारण नहीं बनते. भारत में मच्छरों से फैलने वाली बीमारियां में सबसे ऊपर जिन रोगों का नाम है वो हैं डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया. तो चलिए सीधा चलते हैं एक्सपर्ट के पास और जानते हैं इनके लक्षण, कारण, इलाज और बचाव के उपाय. तो सेहत की पाठशाला (Sehat ki Pathshala) के इस एपिसोड में अनिता शर्मा (Anita Sharma) के साथ जानते हैं मच्छर जनित रोगों (Vector Borne Disease) के बारे में सबकुछ.