Vinesh Phogat CAS Appeal for Joint Silver Medal: पेरिस ओलंपिक में भारत को विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने के बाद एक बड़ा झटका लगा था और अब उसके अगले ही दिन विनेश फोगाट ने संन्यास (Vinesh Phogat Retirement) का ऐलान कर दिया. इस बीच भारतीय पहलवान विनेश फोगट ने बुधवार को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स (CAS) में 50 किग्रा वर्ग के ओलंपिक फाइनल से खुद को अयोग्य ठहराए जाने के खिलाफ अपील की थी. उन्होंने मांग की कि उन्हें संयुक्त रजत पदक दिया जाए. इसे लेकर Mahavir Phogat का कहना है कि हमें मेडल की उम्मीद है.