विनेश फोगाट मामले में अब 13 अगस्त को फ़ैसला आएगा। पेरिस के समय के मुताबिक़ 13 अगस्त को शाम 6 बजे फ़ैसला होगा कि विनेश को ओलंपिक पदक मिलेगा या नहीं। आईओए के वकील विधुशप्त सिंघानिया ने ये जानकारी दी। इससे पहले महिला पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्य करार के मामले में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्स में सुनवाई पूरी हुई। 3 घंटे चली सुनवाई में विनेश फोगाट भी मौजूद रहीं... विनेश के वकील ने उन्हें अयोग्य ठहराने के फ़ैसले को ग़लत करार दिया...विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक के सेमीफ़ाइनल में जीत दर्ज कर सिल्वर मेडल सिक्योर कर लिया था...लेकिन 100 ग्राम वजन ज़्यादा होने के चलते उन्हें अयोग्य करार दिया गया था...