Lok Sabha Election: Gudi Padwa पर Mumbai में शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में BJP, MNS और Shivsena

  • 3:52
  • प्रकाशित: अप्रैल 06, 2024
Lok Sabha Election: गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa) पर मुंबई (Mumbai) में राजनीतिक दल शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में लग गए हैं. BJP ने तय किया है कि मुंबई में सवा लाख हिंदुत्व की संदेश ध्वज campaign के जरिए लगाई जाएगी. वहीं 9 अप्रैल को मनसे शिवाजी पार्क में आयोजन कर रही है. जम्बूरी मैदान में उद्धव (Uddhav Thackeray) गुट भी रैली कर शक्ति प्रदर्शन की तैयारी में लग गया है.

संबंधित वीडियो