Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए हैं। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 58.25 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट का इस्तेमाल किया है। राज्य में किस दल की सरकार बनेगी. किसको वोटरों ने सबसे ज्यादा पसंद किया है और कौन इस बार सत्ता से बाहर रहेगा। इस पर विभिन्न सर्वे एजेंसियों का एग्जिट पोल आ चुका है. महाराष्ट्र में कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले महायुति गठबंधन को बढ़त मिलने का अनुमान लगाया गया है. जबकि कुछ ने कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले महाविकास अघाड़ी को बढ़त की उम्मीद जताई है.