Assembly Elections 2024 Exit Poll: महाराष्ट्र में 58.2% वोट पड़े है , यहां समान्य मतदान हुआ है. महाराष्ट्र एग्जिट पोल्स परिणाम सामने आ गये हैं और इनमें महायुति की वापसी का अनुमान जताया जा रहा है. ज्यादातर एग्जिट पोल ने महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति (BJP+अजित पवार गुट+एकनाथ शिंदे गुट) की सरकार बनने का अनुमान जताया है. एग्जिट पोल्स ने महाराष्ट्र में महायुति को 150 से 170 सीटें मिलने का अनुमान जताया है. वहीं झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार की विदाई होती नजर आ रही है. ज्यादा एग्जिट पोल्स महाराष्ट्र में महायुति सरकार की वापसी का अनुमान जता रहे हैं. हालांकि, दोनों राज्यों के नतीजे 23 तारीख को घोषित किए जाएंगे.