Maharashtra Election: 5 साल में 575 फीसदी बढ़ी BJP MLA Parag Shah की संपत्ति, पहुंची 3383 करोड़

  • 4:28
  • प्रकाशित: नवम्बर 24, 2024

Maharashtra Assembly Elections: महाराष्ट्र के सबसे अमीर MLA पराग शाह मुंबई के घाटकोपर पूर्व से बीजेपी विधायक हैं. और अपनी अकूत संपत्ति को लेकर फिलहाल देश भर में चर्चा में हैं. नामांकन के समय जमा कराए गए चुनावी हलफनामे में शाह ने अपनी संपत्ति तीन हजार 400 करोड़ रुपये से अधिक की बताई है.और इसी अकूत संपत्ति ने पराग शाह को महाराष्ट्र का सबसे अमीर उम्मीदवार बना दिया है.खास बात ये कि शाह की संपत्ति में 2019 की तुलना में 500 फीसद से अधिक की बढ़ोतरी भी दर्ज हुई है.

संबंधित वीडियो