Maharashtra Election 2024: Andheri West से Ameet Satam को मिला Ticket कहा नहीं होने देंगे 'VoteJihad'

  • 4:29
  • प्रकाशित: अक्टूबर 20, 2024

Maharashtra Assembly Election 2024: अंधेरी पश्चिम से विधायक अमित साटम को दोबारा बीजेपी ने अपनी पहली सूची में शामिल किया और अंधेरी पश्चिम से टिकट दिया है। अमित साटम ने कहा कि कांग्रेस और बाकी विपक्षीय दलों द्वारा वोट जिहाद किया जा रहा है जिसे रोकना अत्यंत जरूरी बन गया है। अमित साटम ने बताया कि इस बार चुनाव के लिए प्रचार प्रसार वह और उनकी टीम नहीं बल्कि अंधेरी पश्चिम की जनता करेगी.

संबंधित वीडियो