भारत में कोरोनावायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र से सामने आए हैं. महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 80 हजार के पार हो गई है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना के 2436 मामले सामने आए हैं. इस दौरान 139 लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक 2849 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, 35 हजार से ज्यादा मरीज ठीक भी हुए हैं. राज्य सरकार ने आर्थिक गतिविधियों को खोलते हुए मिशन 'बिगेन अगेन' की शुरूआत की है. इसके तहत सूबे में दुकानों को ऑड-ईवन के आधार पर खोला जा रहा है. शर्तों के साथ टैक्सी-कैब सेवाएं भी शुरू कर दी गई हैं.