Maharashtra CM News: Devendra Fadnavis का रास्ता साफ लेकिन Eknath Shinde का क्या । Amit Shah

  • 3:47
  • प्रकाशित: नवम्बर 29, 2024

Maharashtra CM News: महाराष्ट्र की राजनीति में सस्पेंस जारी है.....किसके सिर सजेगा मुख्यमंत्री का ताज....Fadnavis का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है.....लेकिन सस्पेंस इस बात पर है कि Eknath Shinde का रोल क्या होगा....क्या Mahayuti में सबकुछ ठीक है या फिर अंदरखाने कुछ और चल रहा है....ये सवाल इस तस्वीर से खड़े हो रहे हैं....इस तस्वीर ने Maharashtra Politics में नई चर्चा छेड़ दी है....तस्वीर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और देवेंद्र फडणवीस बुके के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं.....लेकिन....एकनाथ शिंदे...का चेहरा....वो मायूस....थोड़े कटे-कटे से दिख रहे हैं....हालांकि शिंदे गुट की तरफ से कई बार कहा जा चुका है...कि किसी तरह की कोई नाराजगी नहीं है....तो फिर कहानी क्या है वो समझिए...

संबंधित वीडियो